मूँग दाल हलवा

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 10 मिनट
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 910
Likes :

Preparation Method

  • रात भर मूंग दाल को भिगो दें।
  • पानी को निकाल कर इसमें 100 मिलीलीटर पानी को डाले और इसे पीस दे ।
  • काजू, बादाम और किशमिश को घी में ताल दे ।
  • दूध को उबाल लें फिर इसमें चीनी को डाले और इसे लगातार मिलाए जब तक चीनी पूरी तरह से घुल ना जाए ।
  • चुले से उतारे ।
  • घी को एक भारी पैन में गर्म करें, जब यह थोड़ा गर्म हो जाए तब इसमें मूंग दाल को डाल दे और लगातार मिलाए ।
  • शुगर्ड दूध को डाले ।
  • घी जब हलवा से अलग हो जाए तब इसमें काजू, पिस्ता, इलायची पाउडर और  किशमिश को डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • चुले से उतरे और गरमागरम परोसें।
Engineered By ZITIMA