उननी अपपं

Spread The Taste
Serves
5
Preparation Time: 1 घंटा
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 1606
Likes :

Preparation Method

  • चावल भिगो कर पानी पूरी तरह से निकाल दे और इसे पीसे ।
  • आधा कप गरम पानी में गुड़ घोल दे  जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए । 
  • इसे छान कर ठंडा होने दे ।
  • घी को एक छोटी कड़ाही में गरम करे । 
  • नारियल के टुकड़ो को सुनहरा भूरा होने तक भुनो । 
  •  तिल के बीज डाल करएक मिनट के लिए भुन दे और एक तरफ रख दें।
  • केला को काटे और घुले हुए गुड़ की चासनी के साथ पीस ले ।
  • चावल का आटा, गेहूं का आटा, इलायची पाउडर, नमक और गुड़ के मिश्रण को एक साथ मिला लें।
  • इस में दूध, नारियल का तेल  और इलायची पाउडर को डाले ताकिआइडल बनाने  की स्थिरता आ जाए । 
  • तले हुए नारियल के टुकड़े, तिल के बीज को डाले और एक घंटे के लिए अच्छी तरह से मिलाए जब तक यह गाढ़ा ना हो जाए ।
  • यदि यह ज़्यादा गाढ़ा हो जाए तो दूध डालकरअच्छी तरह से मिलाएँ।
  • कुज़ीपानियाराम की कड़ाही को गरम करें ।
  • प्रत्येक सांचे में घी डाले ।
  •  एक करछुल ले कर हर एक सांचे में मार मार कर डालो  ।
  •  हर दिशा में घी चिड़केऔर इसे धीमी आंच पर रखे  ।
  • जब यह भूरे में रंग बदल जाता है, तब इसे पलट दे और तब तक पकाए जब तक यह सुनहेरे भूरे रंग का ना हो जाए । 
  • चुले से उतारे और परोसे ।

Choose Your Favorite South Indian Festival Recipes

Engineered By ZITIMA