एला आटा

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 25 मिनट
Hits   : 1151
Likes :

Preparation Method

        भरने बनाने के लिए

  • किसा हुआ नारियल और गुड़ को मिलाए
  • एक धीमी आंच पर किसा हुआ नारियल और गुड़ को गाढ़ा होने गरम करे
  • चुले उतारकर  अलग रख दें।
चावल केआटेको गूंदने के लिए
  • चावल भिगो दें और पूरी तरह से पानी को निकाल ले ।
  • चावल सुखकर इसे पीस ले ।
  • एक बर्तन में पानी डालकर, नमक, घी डाले और धीमीआच पर रख दे ।
  • चावल का आटा डालकर मिलाए ।
  • जब यह गाढ़ा हो जाए,तब इसे चुले से उतार ले ।
  • ठंडा होने के बाद इसे गून्दे ।
  • छोटी गेंदों में बना के रख ले ।
इला आटा बनाओ
  • चावल के गूँधे हुएआटा को एक चिकने  केले के पत्ते पर रखें।
  • अब दूसरा केला का पत्ता आटे पर रखकर इसे हल्का सा दबाकर छपता करे ।
  • धीरे-धीरे केले के पत्ते को आते की गेंद से हटाए ।
  • आते को भरने के बाद फेफैला दे ।
  • केले के पत्ते मोड़ ले ।
  • अब इला आटा को आधे गोल्ले के में डाल दे । 
  • बाकी बचे  इला ऐडा को ऐसे ही बनाओ।
  • एक स्टीमर में पानी उबाल लें।
  • एक चिकनी इडली थाली पर इला एडीए को व्यवस्था में रख कर  दस मिनट के लिए टीम करे ।
  • चुले से उतारे और परोसे ।

Choose Your Favorite South Indian Festival Recipes

Engineered By ZITIMA