अदा प्रधमान

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 40 मिनट
Hits   : 2033
Likes :

Preparation Method

एक बर्तन में पानी उबालें।
आटा डाले और आधे घंटे के लिए भींगने दे ।
पानी पूरी तरह से निकाल ले ।
आटा कॉलेंडर में डालकर धो कर सॉफ कर दे । 
घी के तीन बड़े चम्मच को कड़ाही में गरम करें ।
आटा थोड़ा भूनकर इसे एक तरफ रख दें।
पानी की एक कप में गुड़ घोल ले फिर पानी निकाल ले । 
एक कटोरी में गुड़ के पानी को डालकर इसे उबाल दे  ।
धीमी आच रखे  ।
भुना हुआ आटा को पलटें  और गाढ़ा होने तक पकाए ।
बड़े नारियल का तेल डाले ।
जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसे चुले से उतार ले । 
भुना हुआ काजू, किशमिश, इलायची पाउडर और नारियल के टुकड़े डालो । 
अच्छी तरह से मिलाए और परोसे ।

Choose Your Favorite South Indian Festival Recipes

Engineered By ZITIMA