नेय्यपपं

Spread The Taste
Serves
5
Preparation Time: 3 घंटे
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 1357
Likes :

Preparation Method

  • चावल भिंगो के उसमे से पानी निकालकर पीस ले ।
  • गुड़ पीस कर  एक तरफ रख दें।
  •  आधा कप पानी उबाल लें।
  • पिसे हुए गुड़ को डाले और इसे घुलने तक पकाए ।
  • केले का भरता बना दे ।
  • सोंठ का चूर्ण, खाना पकाने वाला सोडा, इलायची पाउडर और केले के भरते को साथ मिलाले ।
  • चावल का आटा डालकर  इसे यह दो घंटे के लिए छोड़ दे ।
  • पनियारम कड़ाही को गरम करे ।
  • घी के हर एक चम्मच को सांचे में डाले । 
  •  करछुल को इस मिश्रण में डाले ।
  • घी की बूँदो को मिश्रण के किनारो में फैला दे ।
  • जब यह हल्का सुनहरा हो जाए तब इसे पलटकर घी डाल दो ।
  •  अपपं के दोनो छोर तक पकाए कुरकुरा और भूरा होने तक।
  • चुले से उतारे ।
  • गर्म - गर्म परोसें।

You Might Also Like

Choose Your Favorite Kerala Recipes

Engineered By ZITIMA