केरल मछली करी

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 15 मिनट
Cooking Time: 15 मिनट
Hits   : 3292
Likes :

Preparation Method

  • अपनी इच्छा अनुसार 500 ग्राम मछली ले लो ।
  • बड़ा प्याज बारीक और लंबा  काटे ।
  • लहसुन  छीलेऔर लंबा  काटे ।
  • टमाटर, छोटे प्याज, सौंफ, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और किसे हुआ नारियल के दो चम्मच मिलाकर पीस लें।
  • इमली को भिंगो कर रस निचोड़ ले ।  
  • बाकी बचा नारियल निकाल ले ।
  •  अदरक को माचिस की तिलियो जैसे लंबे काटे । 
  • इधायं तिल के तेल को एक चौड़े कड़ाही में गरम करे और गरम होने पर इसे प्याज, अदरक,लहसुन,करी पत्ते के साथ तले ।
  • अब इसमे  मसाला डाले और आवश्यकता अनुसार इसमे गार्म पानी और नमक डाले ।
  • अब इसमे इमली का पानीऔर नारियल का तेल डाले । 
  • अब इसे उबलने दे ।
  • जब रस गाढ़ा हो जाए तब  मछलियों को  इसमे डाल के बनने के लिए छोड़ दे ।
  • अब चुले से उतारेऔर गरमागरम परोसें।

Choose Your Favorite Kerala Recipes

Engineered By ZITIMA