फिश मॉली

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 10 मिनट
Cooking Time: 15 मिनट
Hits   : 1547
Likes :

Preparation Method

  • मछलियों को साफ करें।
  • हरी मिर्च को दो हिस्सो में काट ले ।
  • खसखस, सौंफ, अदरक, काजू और किसे हुए नारियल को  पीस के बारीक पेस्ट बनाए ।
  • पतले प्याज और टमाटर को बारीकी से काटे ।
  • इधायं तिल के तेल के तीन चम्मच कड़ाही में गरम करे ।
  • मछली को दोनो तरफ से हल्का सा पलट ले ।
  • बचे हुए इधायं तिल के तेल को  कड़ाही में गरम करे ।
  •  प्याज और हरी मिर्च को भुने जब तक यह कुरकुरा ना हो जाए ।
  • अब इसमे मसाला डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • अब इसमे  कटा हुआ टमाटर,200 मिलीलीटर गर्म पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर को डालकर मिलाए ।
  • अब इसे उबलने दे ।
  • ,अब मछली के टुकड़े पलटले और जब मछली बन जाए और रस गाढ़ा हो जाए तो इसे चुले से उतारले ।
  • फिर इसे चावल के साथ परोसे ।

Choose Your Favorite Kerala Recipes

Engineered By ZITIMA