कदल प्रधमं

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 45 मिनट
Hits   : 1696
Likes :

Preparation Method

  • एक प्रेशर कुकर में चार कप पानी उबाल ले ।
  • चावल और चने की दाल मिलाए ।
  • सिटी बजने पर इसे  15 मिनट के लिए धीमी आच पर पकाए ।
  • अब इसे छूले से हटाले ।
  • पानी को उबाल कर इसमे गुड़ घोल ले ।
  • एक साफ मलमल के कपड़े में इसे छान ले ।
  • छाने हुए गुड़ , पकाई हुई दाल और चावल का मिश्रण, दो कप दूध को भारी बर्तन में धीमी आच पर पकाए   ।
  • अब इसे उबलने दीजिए ।
  • कटे हुए  नारियल के टुकरे, नारियल का दूध, इलायची का पाउडर को  बीस मिनट के लिए पकाए,फिर अच्छी तरह से मिलाए ।
  • जब यह गाढ़ा घोल बन जाए तब इसे  छूले से हटाले ।
  • घी को छोटी कड़ाही में गरम करें ।
  • काजू और किशमिश को भुन ले ।
  •  इसको कडाला  प्रधमान   में  डालिए फिर अच्छी तरह मिलाकर परोसिए ।

Choose Your Favorite Kerala Recipes

Engineered By ZITIMA