बीसी बेले बाथ

Spread The Taste
Serves
2
Preparation Time: १५मिंट
Cooking Time: २५मिंट
Hits   : 1823
Likes :

Preparation Method

  • तूर दाल को हल्दी के साथ पका ले
  • सब्ज़ियो को काट ले
  • पैन गरम करके उसमे चना दाल और उरद दाल को लाल ब्राउन होने तक भून ले
  • अब पैन को इधायं तिल का तेल डालकर गरम करले
  • इसमें हींग, साबुत धनिया, ज़ीरा, सरसो, मेथी, काली मिर्च, लाल मिर्च, दाल चीनी डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे
  • अब इसमें घिस हुआ नारियल डालकर १ मिनट तक भून ले
  • अब इसमें पानी मिलकर पेस्ट की तरह बना ले
  • प्रेशर कुकर गरम करके उसमे ६ कप पानी, पाकी हुई तूर दाल, चावल डालकर ढक्कन बंद कर दे
  • एक सीटी आने पर आंच काम करके ४ मिनट तक पकाये
  • आंच परसे हटाले
  • अब पैन में तिल का तेल डाले
  • अब इसमें सरसो, लाल मिर्च, हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डाले
  • प्याज डालकर भूने
  • अब इसमें कतई सब्ज़ियां डाल कर १० मिनट तक चलाये
  • जब सब्ज़ियां पक जाए तो इसमें दाल डालकर चलाये
  • अब कुकर खोलकर इसमें सब्ज़िओं वाला मिश्रण डाले
  • नमक मिलाये और हल्दी डाले
  • अब इसमें चीनी मिलाये, घी, कड़ी पत्ता और पकाये  
  • आंच से हटाकर गरमागरम आलू के चिप्स के साथ परोसे 

Choose Your Favorite Karnataka Recipes

  • स्पाइसी तंञ प्रॉन ग्रेवी

    View Recipe
  • कूर्गी चिकन करी

    View Recipe
  • कर्नाटका प्रॉन फ्राई

    View Recipe
Engineered By ZITIMA