पालक का सूप

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 2974
Likes :

Preparation Method

  • पालक  के पत्ते काट ले।
  • प्याज और अदरक काट ले।
  • हरी मिर्च काटे।
  • मक्खन का एक चम्मच पैन मे डालेऔर गरम होने दे जब वो पिघला शुरू हो जाए तो प्याज डाल कर भुन ले।
  • दो चुटकी चीनी डाले।
  • पालक डाले और तीन मिनट तक  भून ले।
  • पानी की कुछ राशि डाले।
  • हरी मिर्च और अदरक डाले।
  • जब पालक पक्क जाए तो उसमे, हरी मिर्च और अदरक निकल ले।
  • इसे अब ठंडा होने क लिए रख दें।
  • एक मिक्सर मे इसे पीस ले और निकल ले।
  • पानी और नमक डाले और थोड़ी देर उबलने दे।
  • काली मिर्च पाउडर छिड़क और एक तरफ रख दें।
  • मक्खन की एक चम्मच के साथ एक पैन को गरम करे, जब यह पिघला जाए तो मैदा डाले और दो सेकंड के लिए भूनें ।
  • आग से हताए।  दूध डालो और अच्छी तरह से हिलाए ताकि कोई भी गांठ ना बने।
  • कम लौ पर रख कर फिर से गरम करे, बाकी की चीनी ओर नमक डाल कर हिलाए जब तक सूप गाढ़ा न हो जाए ।
  • कटोरा सूप में परोसें।
Engineered By ZITIMA