टमाटर बिरयानी

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 25 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 1879
Likes :

Preparation Method

  • दस मिनट के लिए चावल को भिगो दें। फिर पूरी तरह से पानी को निकाल ले ।
  • टमाटर को कुचल दे और इसका रस निकाल दे ।
  • मांस को अलग से पीस दे और इसका रस निकाल दे ।
  • हरी मिर्च को छिड़क दे ।
  • नारियल को पीस दे और इसके दूध को निकाल दे । 
  • मसला हुआ टमाटर,  टमाटर का रस और नारियल के दूध के पांच कप तो होने ही चाहिए।
  • अगर पानी की मात्रा कम है तब इसमे आवश्यकता अनुसार पानी को डाल दे । 
  • इधायं तिल का तेल को एक भारी पैन में गर्म करें फिर जब यह गर्म हो जाए तब इसमें दालचीनी, लौंग, इलायची, प्याज, हरी मिर्च का मसाला बना कर इसे तल दे ।
  • अदरक लहसुन का पेस्ट को डाले और फिर धीमी आच पर रखकर इसे तले ।
  • हरा धनिया, पुदीने की पत्तियों को डाले और मिलाए ।
  • टमाटर का रस, नारियल का दूध और नमक को डालो और फिर इसे उबलने दो । 
  • चावल को डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  •  एक ढक्कन से इसे बंद कर दे और फिर दस मिनट के लिए इसे धीमी आच पर रखकर इसे उबाले । 
  • ढक्कन खोल कर घी को डाले और ढक्कन फिर से बंद कर दें।
  • जब चावल बन जाए तब इसे चुले से उतार दे और दस मिनट के लिए छोड़ दे जाने फिर बाद में परोसे । 
Engineered By ZITIMA