मटर पुलाओ

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 807
Likes :

Preparation Method

  • दस मिनट के लिए चावल को भिगो दें फिर पूरी तरह से पानी को निकाल दे ।
  •  प्याज को पतला और लंबा काट ले  ।
  • हरी मिर्च को छिड़क दे ।
  • नारियल के दूध के के दो कप को निकालें।
  • इधायं तिल का तेल और घी को एक भारी तली पोत में गर्म करें । 
  • दालचीनी, इलायची, कटे हुए छोटे प्याज , हरी मिर्च को डाले और पारदर्शी होने तक इसे तले । 
  • मटर को डाले और पांच मिनट के लिए इसे तल दे ।
  • नारियल के दूध और दो कप पानी, नमक को डालो और फिर इसे उबलने दे  ।
  • चावल को डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • एक ढक्कन से बंद कर दे फिर धीमी आच पर रस्खकर इसे  दस से पंद्रह मिनट के लिए उबाल दे । 
  • जब चावल बन जाए तब इसे चुले से उतार दे और हरी धनिया से सज़ा दे और गर्म परोसे ।
Engineered By ZITIMA