गाजर के चावल

Spread The Taste
Serves
3
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 1743
Likes :

Preparation Method

  • निम्नलिखित चावल की किस्मों में से किसी में गाजर चावल तैयार कर सकते हैं चावल, सांबा चावल या कच्चे चावल बासमती।
  • नारियल को पीस कर इसका दूध निकाल ले ।
  • चावल को नारियल का दूध और नमक के साथ आधा उबाले  ।
  • [एक कप पानी और एक कप नारियल का दूध को पकाए गये चावल में डाले] 
  • मूंग दाल को आधा उबाल ले और एक तरफ रख दें। फिर मटर को पकाए ।
  • अदरक और हरी मिर्च को एक साथ मिलाकर पीस लें।
  • इधायं तिल के तेल के को भारी पैन में गर्म करें ।
  • जीरे का मसाला बना ले फिर जब यह आवाज़ करें इसमें आद्रक लहसुन पेस्ट, करी पत्ता, लाल मिर्च को डालकर इसे तल दे ।
  • पीसे हुए गाजर को डाले। 
  • धीमी आच पर उबाले ।
  • टमाटर के रस को डाले । 
  • मटर, मूंग दाल, हरा धनिया को डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • पके हुए चावल को डाले और धीमी आच पर उबाले ।
  • घी में  काजू को भुन ले और चावल में डाले ।
  • चुले से उतारे और परोसे ।
Engineered By ZITIMA