अरबी मसाला फ्राई

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: १० मि
Cooking Time: २० मि
Hits   : 1403
Likes :

Preparation Method

  • अरबी को जलाकर उसका छिलका उतार के लंबा लंबा काट ले
  • पैन गरम करके इधायं तिल का तेल डाले
  • अब तेल गरम होने पर इनमे अरबी डालकर करारी और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे
  • अब बड़ा प्याज़ और टमाटर को लंबा लंबा काट ले
  • हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, सौंफ और धनिया पाउडर को एक साथ पीस ले
  • अब पैन को गरम करके उसमे ३ चम्मच इधायं तिल का तेल डाले
  • उसमे कटे हुए प्याज, टमाटर लाल ब्राउन होने तक भूने
  • अब इसमें पिसा हुआ मसाला दाल कर भूने
  • नमक मिलाकर निम्बू का रस डाले
  • जब मसाला अच्छी तरह भून जाए तो इसमें फ्राइड अरबी, मिर्च पाउडर, और गरम मसाला डाल  दे
  • अब हलकी आंच पर तब तक छोड़ दे जब तक  मसाला अच्छी तरह अरबी में  लग जाए और लाल ब्राउन होजाये
  • अब ऊपर से धनिया पत्ते डाले
  • आंच पर से हटाकर निम्बू चावल, चना पुलाव, दही चावल के साथ परोसे 
Engineered By ZITIMA