मिश्रित सब्जी का अचार

Spread The Taste
Makes
2 बोतलों लगभग
Preparation Time: 45 मिनट
Cooking Time: 5 दिन
Hits   : 4233
Likes :

Preparation Method

  • आम, गाजर, बीन्स, क्लस्टर सेम, लहसुन, अदरक, दो नींबू, निविदा ड्रमस्टिक और हरी मिर्च को पतला काट लें।
  • एक चौड़ी कटोरी में सारी सब्जियों को मिला ले ।
  • हरी मटर को सब्जियों के साथ डाले ।
  • नींबू निचोड़ ले 
  • नमक और हल्दी पाउडर को मिलाएं।
  • यह सूर्य के प्रकाश में चार से पांच दिनों के लिए छोड़ दे ।
  •  सरसों और हींग को सूखा भुन कर इसे पीस ले  ।
  • बारीक पाउडर बनाने के लिए मेथी का पाउडर बना ले ।
  • पीसे हुए मसाले, मेथी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर को मिला कर इसे पीस ले ।
  • एक पैन में इधायं तिल का तेल को गर्म करें फिर इसे सरसो का मसाला बना ले और फिर तेल को सब्जियो के उपर डाल दे ।
  • अच्छी तरह से मिलाए और हवा बंद बर्तन में रखकर इसका उपयोग करें ।
Engineered By ZITIMA