मटर पनीर कट्लेट

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 20 मिनिट्स
Cooking Time: 40 मिनिट्स
Hits   : 942
Likes :

Preparation Method

  • आलू और मटर को अलग अलग उबाल ले
  • उन्हें मैश करे और एक तरफ रख दें।
  • पनीर का चुरा कर ले।
  • बेसन के आटे को भुन ले और एक तरफ रख दें।
  • नमक के साथ मैश किए हुए आलू और मटर मिलाए।
  • पनीर, कटा हुआ अदरक, हरी मिर्च, सौंफ, धनिया, बेसन का आटा,और हल्दी पाउडर को डाल कर मिक्स कर ले।
  • इस का छोटा सा हिस्सा ले ले और इसे एक आकार दे के पॅटीस बनाले।
  • इधायं तिल का तेल को एक फ्राइंग पैन मे डाल क्र गरम करे और तल मे पॅटीस डाल के भूरा होने तक पक्का ले।
  • आग से नीचे उतरे और टमाटर केचप के साथ गरम गरम परोसें।
Engineered By ZITIMA