पनीर मक्खन मसाला

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 15 मिनट
Hits   : 1665
Likes :

Preparation Method

  • क्यूब्स में पनीर को काट ले ।
  • एक साथ दो प्याज, अदरक और लहसुन को पीस ले ।
  • काजू को पीस ले ।
  •  जीरा को सूखा भुन कर इसे पीस ले ।
  • हरी मिर्च को तोड़ ले ।
  • शिमला मिर्च के बीज को निकाले और त्रिकोण में काट ले ।
  • बचे हुए प्याज को पतले काट ले ।
  • टमाटर को पीस कर इसे छान ले ।
  • दो चम्मच मख्कन को पैन में गर्म करें ,जब यह फिघलना शुरू करें तब इसमे प्याज के मिश्रण को डालकर इसकी गंध जाने तक इसे भुने 
  • मिर्च पाउडर को डाले ।
  •  काजू पेस्ट के साथ-साथ दूध को थोड़ा-थोड़ा करके डालो।
  • तीन मिनट के लिए भूनें।
  • इस पर टमाटर प्यूरी, जीरा पाउडर, गरम मसाला, लाल रंग का पाउडर और नमक डालकर ।
  • पांच मिनट के लिए भूनें।
  • 200 मिलीलीटर पानी को डालो फिर इसे  तीन मिनट के लिए उबाल लें।
  • कसूरी मेथी को छिड़क कर मिलाए । 
  • बचे हुए मक्खन को गरम करें ।
  • कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च और पनीर को छान ले ।
  • इसमे मसाले को डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • चुले से उतारकर गरमागरम परोसें।
Engineered By ZITIMA