दही पनीर मसाला

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: १५ मि
Cooking Time: २० मि
Hits   : 3348
Likes :

Preparation Method

  • पनीर को चोकोर टुकड़ो में काट ले
  • अब प्याज, लहसुन, लाल मिर्च, टमाटर, ३ चम्मच घिसा हुआ नारियल, इलायची, धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, लौंग, खसखस, अदरक का पेस्ट बनाले
  • अब एक पैन गरम करके मख्खन डाले, जब वह पिघल जाए तो उसमे इधायं तिल का तेल डाले
  • जब ये गरम हो जाए तो बना हुआ पेस्ट डाले और तब तक फ्राई करे जब तक मसाला अच्छी तरह भून जाए
  • अब दही और नमक मिलाये
  • फिर पकाये
  • जब ग्रेवी तेल छोड़ने लगे तब पनीर के पीसेज डालकर ३ मिनेट तक फ्राई करें
  • अब इसे उबलने दें
  • अब इसमें ऊपर से धनिया पत्ते से सजाएं और आंच पर से हटा लें
  • रोटी या पराठें के साथ गरमगरम परोसे 
Engineered By ZITIMA