पालक चना मसाला

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 35
Cooking Time: 20
Hits   : 2459
Likes :

Preparation Method

  • पालक की पत्ती को साफ करके मिक्सी में पेस्ट बना ले.
  • रात भर पानी में भीगे हुए चनो को पका ले.
  • अदरक को लंबे आकार में काट ले.
  • काली मिर्च, हरी मिर्च और २ चम्मच जीरा डाल कर मिक्सी में पीस ले.
  • पैन गरम करे और उसमे मख्खन और तिल का तेल डाले.
  • तेल गरम होने के बाद जीरा डाले.
  • उसके बाद अदरक डाल कर पकाये.
  • जो मसाला तैयार किया था वो डाले और अच्छे से पकाये.
  • थोड़ा सा पानी डाले उसके बाद मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, तैयार किआ हुए पालक पेस्ट, और चने डाल कर ५ मिनिट पकाये.
  • गेस से हटाये और इसे पूरी, चपाती या परोठे के साथ परोसे. 

Choose Your Favorite North Indian Recipes

Engineered By ZITIMA