मशरूम फ्राइ

Spread The Taste
Serves
2
Preparation Time: 15 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 1025
Likes :

Preparation Method

  • मशरूम को धो लें।
  • नमक, दो चुटकी नींबू का रस को डाले फिर अच्छी तरह से मिलाए और दो मिनट के लिए छोड़ कर धो लें।
  • दो भागो में मशरूम को काट ले ।
  • प्याज और शिमला मिर्च त्रिकोण में काट लें।
  • इधायं तिल के तेल को पैन में गर्म करें फिर  प्याज और लाल मिर्च को छाने ।
  • मशरूम  और शिमला मिर्च को डाल दे ।
  • इस में मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, नमक को डालकर पाँच मिनट के लिए भुन दे ।
  • चुले से उतार ले ।
  • चपाती या फूलका के साथ गरम परोसें।
Engineered By ZITIMA