फूलगोभी की चपाती

Spread The Taste
Serves
2
Preparation Time: १५ mi
Cooking Time: ३० मि
Hits   : 5356
Likes :

Preparation Method

  • आते में मेदा, तेल, नमक और पानी डाल कर गूँथ ले 
  • फूलगोभी को कदुकस कर ले
  •  प्याज काट ले
  • पैन में मख्खन डाले जब वो मेल्ट होने लगे तो सौफ और करी पत्ता डाले 
  • प्याज डाल कर भुने 
  • जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर डाल कर भुने 
  • आवस्यकता नुसार पानी डाल कर पकाये 
  • अब इसमे फूलगोभी और  नमक डाले 
  • अब इसमे धनिया पत्ती डाल कर पकाये  
  • सारे बैटर की छोटी छोटी  बॉल्स बना ले
  • चपाती बेल कर उसमे बॉल को रोल कर ले और चपाती को बेल ले 
  • फूलगोभी मसाला उतना ही ले जितना की जरुरत हो 
  • मसाला ज्यादा न डाले वरना वो चपाती से बहार निकल जायेगा 
  • डोसा पैन गरम करे 
  • उसमे  चपाती को डाले और उसपे तेल लगाए चपाती को दूसरी साइड से भी तेल लगाए और सुनहरा होने तक पकाये   
  • अब गैस को बंद करे और परोसे 
Engineered By ZITIMA