कुंबकोनं कडप्पा

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 5007
Likes :

Preparation Method

  •  मूंग दाल तब तक पकाए जब तक यह मुलायम और नरम ना हो जाए ।
  • पतले प्याज काट कर डाले ।
  •  लंबे टमाटर काटे ।
  • आलू पकाए, फिर इसे छील कर छोटे टूकरो में काटे ।
  • नारियल और सौंफ को एक साथ मिलाकर पीस लें।
  • इधायं तिल के तेल की एक चम्मच को कड़ाही में गरम करे । 
  • भूनी हुई मिर्च को मिलाए।
  • भूनी हुई मिर्च को भुनेऔर  हरी मिर्च के साथ पीस दे ।
  • बचे हुए इधायं तिल के तेल को कड़ाही में गरम करे ।
  •  सरसों, करी पत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची, खाड़ी पत्ता प्याज, टमाटर को डालकरअच्छी तरह से भुन ले । 
  • नारियल का पेस्ट, अदरक लहसुन का पेस्ट, मूंग दाल को डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • भुने हुए चने की दाल का पाउडर डाले ।
  •  पानी, नमक डालकर दस मिनट के लिए बंद कार दे । 
  • कटा हुआ आलू, नीबू का रस, हरा धनिया डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • चुले से उतारे  और गरमागरम परोसें।
Engineered By ZITIMA