मछली की करि

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: २० मि
Cooking Time: २० मि
Hits   : 2269
Likes :

Preparation Method

  • मछली को अच्छे से साफ कर ले 
  • नारियल को कदुकस कर ले उसमे २ बड़े चम्मच जीरा डाले और १ चम्मच सौंफ
  • अब मछली को हल्दी लगा कर रख दे ताकि उसका एक्स्ट्रा जूस निकल जाये  
  • शलोटस और अदरक को छिल ले 
  • अब उसमे हल्दी, कदुकस किया हुआ नारियल, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर मिलाये 
  • पैन गरम करे 
  • तेल डाले तेल गरम होने पर गरम होने पर उसमे जीरा, सौंफ, कालीमिर्च, मेथी और करी पत्ता डाले 
  • और पकाये फिर इसमे शलोटस और अदरक डाले और सुनहरे होने तक तले
  • अब इसमे हल्दी वाला जूस डाले   
  • अब इसमे नमक डाल कर उबाल ले 
  • जब ग्रेवी अच्छे से तैयार हो जाये तो इसमे मछली के पीस डाले और आराम से मिक्स करे 
  • अब आपकी मछली करी तैयार है गैस बंद कर परोसे 
Engineered By ZITIMA