मछली - दही करी

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 10 मिनिट्स
Cooking Time: 30 मिनिट्स
Hits   : 3991
Likes :

Preparation Method

  • मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक के साथ मछली खटाई में डाल के रखे।
  • प्याज पिसे।
  • सरसों के तेल के साथ पैन मे डाल के गरम करे।  जब यह गर्म होजए मछलियों को फ्लिप करे और शॅलो फ्राइ कर के एक तरफ रख दें।
  • उस ही तेल मे बे पत्ती, दालचीनी, लौंग, इलायची, प्याज का पेस्ट, अदरक लहसुन का पेस्ट के मिश्रण को डाल कर अच्छी तरह से भून ले।
  • दही और नमक डाले।
  • जब दही का मिश्रण गाढ़ा हो जाए तब उसमे तली हुई मछलियों को डाल दे।
  • यदि आवश्यक हो नमक डाले।
  • आग से हटाए और गर्म उबले हुए चावल के साथ परोसे।
Engineered By ZITIMA