मीठा समोसा

Spread The Taste
Makes
15
Preparation Time: 1 घंटा
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 2325
Likes :

Preparation Method

  • एक चौड़ी कटोरी में मैदा, नमक और आवश्यक राशि में पानी लेकर इसे मिलाकर आचे से गूँधे ।
  • नारियल पीस ले ।
  •  तीन बड़े चम्मच घी के  पैन में गर्म करें, पीसा हुआ नारियल डाले और फिर अच्छी तरह से भुने ।
  • जब पीसा हुआ नारियल हल्के भूरे रंग में बदल जाए तब खसखस के बीज डालकर एक मिनट के लिए इसे भुन दे ।
  • इसे ठंडा होने दे ।
  • चीनी, इलायची पाउडर को भुने हुए पीसे हुए नारियल में डाले और  अच्छी तरह से मिलाए ।
  • छोटी गेंदों को गूँधे हुए में से बनाए और रोटी की तरह बेल्ले ।
  • केंद्र में पीसा हुआ नारियल का मिश्रण रखें।
  • अब इसे आधे गोले की तरह बनाए ।
  • अब समोसे को कोनो से बंद कर दे या फिर ।
  • अगर वहाँ कोई समोसा कटरनही है तो आप अपनी उंगलियों के साथ किनारों को बंद कर ले ।
  • बचे हुएआटा  के साथ इस तरह के समोसे बनाओ।
  • इधायं तिल का तेल को पैन में गर्म करें फिर दोनों पक्षों को सुनहरा भूरा होने तक भुने ।
  • चुले से उतारे और फिर परोसे ।

Choose Your Favorite Diwali Recipes

  • दीवाली स्पेशल मटन बिरयानी

    View Recipe
Engineered By ZITIMA