बादाम हलवा

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: 30 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 9291
Likes :

Preparation Method

  • तीस मिनट के लिए गर्म पानी में बादाम को भींघो ले ।
  • इसे छिल कर फिर से भींघोए ।
  • दूध के साथ मिलाकर पीस लें और इसमे तोड़ा पानी होना चाहिए ।
  •  250 मिलीलीटर पानीऔर चीनी को भारी  पैन में गरम करें फिर इसे एक तार की स्थिरता तक छोड़ दे ।
  •  बादाम, घी, केसरी रंग का पाउडर, इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • इसे लगातार मिलाए, जब हलवा गाढ़ा हो जाए तब इसे  घी से तली हुई  प्लेट में डाल दे और इसे ठंडा होने दे ।
  • एक चम्मच बादाम के हलवा का ले और इसे एक मक्खन शीट में बंद कर दे ।
  •  हलवा मक्खन पत्रक में पैक कर दे और इसे परोसे  ।

Choose Your Favorite Diwali Recipes

  • दीवाली स्पेशल मटन बिरयानी

    View Recipe
Engineered By ZITIMA