मुरूक्कु नारियल के दूध का

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: 30 मिनट
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 1214
Likes :

Preparation Method

  • चावल भिगो दें और नमक के साथ इसे पीस ले ।
  •  उड़द दाल  को सूखा भुन ले और बारीक पाउडर बनाने के लिए इसे पीस ले ।
  • नारियल को पीसे और फिर इसका दूध निकाल ले ।
  •  चावल का चुड़ा, उड़द दाल पाउडर, नारियल का दूध , तिल के बीज, मक्खन को एक साथ मिलाए औरगूँध कर एक चिकना आटा बना ले ।
  • इधायं तिल के तेल को गहरी फ्राइंग पैन में गर्म करें ।
  • जब यह गर्म हो जाए तब आटा के साथ मुरूक्कु साचे में भर ले ।
  • धीरे-धीरे साचे को सीधा तेल पर गोल आकार में दबाए  ।
  • कुरकुरा होने तक भून, चुले से उतारे और परोसे ।
  • एक हवाबंद बर्तन इसे रखे ।

Choose Your Favorite Diwali Recipes

  • दीवाली स्पेशल मटन बिरयानी

    View Recipe
Engineered By ZITIMA