अंडा मसाला

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 5 मिनट
Cooking Time: 10 मिनट
Hits   : 7283
Likes :

Preparation Method

  • अंडे को उबाल ले ।
  • उबले हुए अंडे के छिलके निकाल कर इन्हे साइड से काट दे ।
  • पतले प्याज काटे ।
  •  टमाटर के छह टुकड़े काट ले ।
  • हरी मिर्च को चिड़क दे ।
  • इधायं तिल के तेल को एक पैन में गरम करें ।
  •  प्याज, टमाटर, हरी मिर्चऔर करी पत्ते को भुन ले ।
  • इस पर जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, और हल्दी पाउडर को मिलकर अच्छी तरह से भुन ले ।
  • मसाला जब गाढ़ा हो जाए तब अंडे को उसमे डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • चुले से उतार ले ।
  • चावल या रोटी के साथ गरम परोसें।
Engineered By ZITIMA