एग कबाब

Spread The Taste
Serves
2
Preparation Time: 10 मिनट
Cooking Time: 15 मिनट
Hits   : 1306
Likes :

Preparation Method

  • अंडे को उबाल कर दो भागों में काट लें।
  • एक साथ ताजा क्रीम, दही, गरम मसाला, जीरा पाउडर, टकसाल पत्ते, हरा धनिया, मैदा और नमक मिलाएं।
  • अब मसाले से अंडे को पूरा धक ले ।
  • बाकी बचे अंडे को तोड़े फिर इसे नमक के साथ कूट ले ।
  • इधायं तिल के तेल को पैन मेी गरम करें, जब यह गर्म हो जाता है तब अंडे को पेले हिस्से के तरफ से रख दे और भुने ।
  • तोड़े हुए अंडे को भुने हुए अंडे पर डाल दे ।
  • अब अंडे को पलटे फिर बाकी बचे हुए अंडे के साथ (तोड़े हुए) को डाले और भुने ।
  • जब यह अच्छी तरह भुन जाए तब इसे चुले से उतार कर गरमा गरम परोसे ।
Engineered By ZITIMA