गेहूं डोसा

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: २० मिनट
Cooking Time: ४ मिनट १ डोसा
Hits   : 1210
Likes :

Preparation Method

  • गेहूं का आटा, रवा, नमक, बटर मिल्क, पानी मिलाकर मिश्रण बना लें 
  • हरी मिर्च को काट लें
  • अब मिश्रण में ज़ीरा, कटी हुई हरी मिर्च, कड़ी पत्ता मिला दें
  •  डोसा तवा को गरम करलें
  • अब तवा पर मिश्रण डाल कर फेला दें
  • इधायम तिल का तेल को डोसा के ऊपर लगा दें और उसे ३ से ४ मिनट के लिए पकने के लियें ढक दें 
  • अब डोसा को मोड़ दें और ब्राउन होने तक पकाएं 
  • बचे हुए मिश्रण से और डोसा बनाएं और गरमागरम परोसें 
Engineered By ZITIMA