मटन डोसा

Spread The Taste
Makes
१० डोसा
Preparation Time: ४० मिनट
Cooking Time: १० मिनट १ डोसा
Hits   : 846
Likes :

Preparation Method

  • कुकर में नमक डालकर  मटन गला लें
  • प्याज़ के टुकड़े काट लें
  • अब पैन में दो चम्मच इधायम तिल का तेल गरम कर लें और प्याज़ और कड़ी पत्ता डालकर भून लें
  • अब इसमें पका हुआ मटन डाल कर फ्राई करें
  • अब उसमें मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, ज़ीरा पाउडर डालकर तब  तक फ्राई करें जब तक मसाला मटन के साथ अच्छी तरह मिल जाए
  • अब डोसा तवा गरम करलें और उसके बीच में डोसा मिश्रण डालकर एक मोती गोल परत बना लें 
  • अब उसपर १ चम्मच मटन मसाला लगा दें
  • चारों तरफ तेल लगा दें
  • अब हलकी आंच पर पका लें और फिर डोसा पलट दें और ब्राउन होने तक पकाएं
  • अब आपका डोसा तैयार है गरमागरम परोसें  
Engineered By ZITIMA