नारियल मीठा डोसा

Spread The Taste
Makes
२० डोसा
Preparation Time: ४० मिन
Cooking Time: ८ मिन १ डोसा
Hits   : 1697
Likes :

Preparation Method

  • डोसा के मिश्रण को बाउल में निकालें
  • नारियल को कस लें
  • कसे हुए नारियल में चीनी मिलाएं
  • डोसा तवा को गरम करलें और १ करछी मिश्रण को डाल कर उसकी पतली परत बनाते हुए  उसे फेलाएं  
  • अब घी को चारों तरफ डालें
  • अब इस परत पर कसा हुआ नारियल और चीनी का मिश्रण डालें
  • हलकी आंच पर तब तक पकाएं जब तक डोसा कुरकुरा होजाये और अब उसे मोड़ लें और गरमागरम परोसें
Engineered By ZITIMA