शिमला मिर्च का डोसा

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 1 डोसा के लिए 7 मिनट
Hits   : 1986
Likes :

Preparation Method

  • शिमला मिर्च के बीज निकाल ले और त्रिकोण में काट लें।
  • प्याज और टमाटर  पतले पतले काट ले ।
  • इधायं तिल के तेल को पैन में गरम करें ।
  •  प्याज और टमाटर भुन ले ।
  • पानी को आवश्यक राशि में ले फिर सांभर पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • जब मसाला सुख जाए तब, हरा धनिया डाले फिर मिलाए फिर चुले से . ले और अलग रख दें।
  • एक डोसा पैन को गरम करें ।
  • एक बार पैन गर्म हो जाए,तब एक करछुल के चुड़े को गोले के आकार में फैला दे ।
  • डोसा के किनारों में इधायं तिल के तेल का एक चम्मच से कुछ बूंदे चिड़क दे ।
  • धीमी आच पर रख दे ।
  • भूनी हुई शिमला मिर्च  के दो या तीन चम्मच को डोसा पर  फैल - दो ।
  • डोसा कुरकुरा और सुनहरे भूरे रंग में बदल जाए, तब इसे लपेटकर अच्छी तरह से परोसे ।
Engineered By ZITIMA