स्ट्रॉबेरी फिरनी

Spread The Taste
Serves
3
Preparation Time: 10 मिनट
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 1139
Likes :

Preparation Method

  • आधे घंटे के लिए चावल को भींघोए और फिर छोटे दानो में इसे पीस ले ।
  •  पांच स्ट्रॉबेरी को छोटे टुकड़ो में काट ले ।
  • एक स्ट्रॉबेरी को लंबा और पतला काटे  ।
  • दूध को उबाले फिर चावल डालकर इसे पकने दे ।
  • कटे हुए स्ट्रॉबेरी को डाले ।
  • इस पर बादाम के गुच्छे, और इलायची पाउडर को डालें।
  • चीनी डाले और अच्छी तरह से मिलाए ।
  • जब यह गर्म जाए तब एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी फिरनीएस को डाल दे ।
  • स्ट्रॉबेरी के साथ साजाए और परोसे ।
Engineered By ZITIMA