कारमेल क्रीम

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: ५ मिनट
Cooking Time: २० मिनट
Hits   : 1095
Likes :

Preparation Method

  • पैन को गरम करे 
  • उसमे चीनी मिले वे कैरामेलिसे करे हलकी आंच पर 
  • एक कप पानी ले और उससे उबाल ले जब तक वो एकल टहनी स्थिरता न हो जाये 
  • चाइना ग्रास को आधे कप पानी में भिगोये और उसमे चीनी का सिरप मिलाये 
  • अंडे और चीनी और एक साथ अच्छे से मिला ले 
  • एक पैन में दूध डेल और उबाल ले 
  • अब उसमे अंडे का मिश्रण मिलाये और जब वो घिरने लगे तो गैस से उतार ले 
  • अब उसको ठंडा करे रखे 
  • अब उसमे चीनी का सिरप मिलाये 
  • अब उसमे कांच के कटोरे में दाल ले और फिर फ्रिज में रख दे 
  • भुने हुए अखरोट से गार्निश करे और परोसे 
Engineered By ZITIMA