अदरक की चटनी

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 5 मिनट
Cooking Time: 5 मिनट
Hits   : 2528
Likes :

Preparation Method

  • अदरक को बारीक काट लें।
  • इधायं तिल के तेल का एक चम्मच गरम करें।
  •  सरसों, चना दाल, हरा धनिया, अदरक, लहसुन, लाल मिर्च और इमली का मसाला बना कर भुन ले ।
  • इसे ठंडा करें और फिर पीस ले ।
  • इधायं तिल के तेल को पैन में गरम करें ।
  • सरसों, करी पत्ते,अदरक का पेस्ट, हल्दी पाउडर डालकर मसाला बना ले और फिर धीमी आच पर रख कर उबाले  ।
  • अच्छी तरह से भुने और डोसा या इडली के साथ परोसे ।
Engineered By ZITIMA