आलू मुर्गे का कोरमा

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: १५ मी
Cooking Time: ३० मि
Hits   : 2304
Likes :

Preparation Method

  • मुर्गे धोकर अलग रखदें
  • आलू उबाल कर उसका छिलका उतार कर बड़े बड़े पीसेस में काट लें
  • धनिया पाउडर, इलायची पाउडर, ज़ीरा पाउडर, काली मिर्च, १ बड़ा प्याज, अदरक पीस लें
  • अब दूसरी प्याज को काट लें
  • टमाटर को काट लें
  • घिस हुआ नारियल पीस लें
  • पैन को गरम करके इधायं तिल का तेल डालें
  • अब इसमें इलायची, लौंग, चक्र फूल डाले
  • अब इसमें कटा हुआ प्याज और टमाटर डाल दें
  • अब इन सबको भून लें
  • अब इसमें मुर्गे के पीसेज डालकर ३ मिंट तक फ्राई करें
  • अब ज़रूरत अनुसार पानी डालें
  • अब लाल मिर्च, हल्दी, नमक को मिलाएं
  • जब ग्रेवी गाढ़ी होजाये तो रखा हुआ नारियल मिला लें
  • जब तैयार होने लगे तो आंच पार्स हटाएं
  • अब इडली, डोसा, पराठा, पूरी, और गरम चावल के साथ परोसे 
Engineered By ZITIMA