चिकन पैर टुकड़ा करी

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: २० मिनट
Cooking Time: ४० मिनट
Hits   : 2521
Likes :

Preparation Method

  • चिकन पैर टुकड़ो में हल्दी और नमक डाल कर पानी डाल कर पका ले 
  • दालचीनी, लौंग और इलाइची को पाउंड कर ले 
  • कसे हुए नारियल को पीस कर उसका पेस्ट बना ले 
  • सौंफ को सूखा कर पाउंड कर ले 
  • हरी मिर्च को लम्बी लम्बी २ हिस्सो में काट ले 
  • पियाज़ को पतला और लम्बा काट ले 
  • टमाटर को काट ले 
  • भरी तली वाले पैन को गरम करे और उसमे इधायंम तिल का तेल डेल 
  • पियाज़ को तल ले
  • अब इसमें दालचीनी, लौंग और इलाइची का मसाला मिला ले 
  • हलकी आंच पर अच्छे से पकाये 
  • अब इसमें सौंफ का मसाला, अदरक लहसुन पेस्ट, धनिया, मिर्च मसाला मिलाये और जब तक पकाये जब तक इसकी खुशबु न चली जाये 
  • टमाटर को टोस्ट कर ले मुलायम होने तक 
  • ज़रूरत अनुसार पानी डेल और उबलने रख दे 
  • अब इसमें हरी मिर्च, पके हुए चिकन पैर टुकटे, ज़रूरत अनुसार पानी और नारियल का पेस्ट मिला कर अच्छे से पका ले 
  • स्वाद अनुसार नमक मिलाये 
  • जब मसाले का मिश्रणों चिकन के साथ मिल जाये तब उसमे धनिये के पत्ते छिडक दे 
  • गैस से हटाये और परोसे 
Engineered By ZITIMA