चिकन कोकनट फ्राइ

Spread The Taste
Serves
6
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 20 मिनट
Hits   : 1958
Likes :

Preparation Method

  • छोटे टुकड़ों में चिकन काटे ।
  • नारियल तोड़ ले ।
  • किसे हुए नारियल को चार बड़े चम्मच में लेकार और एक तरफ रख दें।
  • बाकी बचे नारियल के साथ , गाढ़ा दूध निकाल सकते हैं।
  • दो में हरी मिर्च तोड़ दे ।
  • लाल मिर्च चिड़क दे ।
  • छोटे प्याज को पतले छल्ले में काट ले ।
  • नारियल तेल,  मसले वाले बीज को पैन में गरम करें ।
  • जीरा, लाल मिर्च, हरी मिर्च, शॅलट्स को डालकर भूना होने तक भुने ।
  • चिकन के टुकड़े को इसमे तीन मिनट के लिए डालकर भुने ।
  • अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर इसकी गांध जाने तक इसे भुने ।
  • इस में गाढ़ा नारियल का पानी, हल्दी पाउडर और नमक डाले ।
  • पानी डालो और जब तक चिकन बन ना जाए तब तक इसे उबाले ।
  • अच्छी तरह से मिलाए जब तक नारियल का पानी और पानी पूरी तरह से सोक ना लिए जाए ।
  • काली मिर्च पाउडर, किसा हुआ नारियल, हरा धनिया को  चिकन के भूरे रंग लाल बदल जाने तक भुने ।
  • गर्म - गर्म परोसें।
Engineered By ZITIMA