सब्जी बिरयानी

Spread The Taste
Serves
4
Preparation Time: 20 मिनट
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 1977
Likes :

Preparation Method

  • दस मिनट के लिए चावल भिगो दें फिर इसमे से  पूरी तरह पानी को निकाल ले  ।
  •  गाजर और सेम को काट ले  ।
  • प्याज को लंबा और बारीक काट ले  ।
  • नारियल को पीस ले फिर इसका दूध निकाल ले ।
  • ठीक एक पेस्ट बनाने के लिए मिर्च, लौंग, दालचीनी और इलायची को एक साथ मिलाकर पीस लें।
  • घी और इधायं तिल के तेल को एक भारी पैन में गरम करें ।
  •  प्याज को पारदर्शी तक छान ले ।
  • टकसाल पत्ते और हरा धनिया को डालकर अच्छी तरह से भुन ले ।
  • इसमें ग्राउंड मसाला डालें और गंध जाने तक भुन ले ।
  • कटी हुई सब्जियों,और मटर को डालकर पांच मिनट के लिए भुन ले ।
  • इसमें चावल डालकर इसे धीमी आच पर रख कर तीन मिनट के लिए भुन दे ।
  • दो कप पानी और दो कप नारियल का दूध मिला ले ।
  • अब इस मिश्रण को चावल के मिश्रण में डाल ले ।
  • हल्दी पाउडर और नमक  को डालकर एक ढक्कन के साथ बंद कर दे ।
  • जब चावल बन आए तब इसे चुले उतार कर गरम परोसें।

Choose Your Favorite Biryani Recipes

Engineered By ZITIMA