आलू ओट भेड़े के मांस की बिरयानी

Spread The Taste
Serves
Preparation Time: ४० मिनट
Cooking Time: ४० मिनट
Hits   : 819
Likes :

Preparation Method

  • भेड़े के मांस को हल्दी, अदरक लहसुन पेस्ट और नमक के साथ पाक ले 
  • अदरक, लहसन, धनिये के पत्ते और हरी मिर्च को थोड़े पानी के साथ पीस ले 
  •  पियाज़ को पतला और लंबा काट ले 
  • आलू को बड़े बड़े हिस्सो में काट ले 
  • चावल को ज़ीरा, बिरयानी पत्ते, लौंग, दालचीनी और २ इलाइची के साथ उबाल ले 
  • पानी सूखा ले 
  • भरी तली वाले पैन को इधायंम तिल के तेल के साथ गरम कर ले 
  • पियाज़ को भून ले 
  • आलू के हिस्सो को तल ले 
  • अब इसमें ग्राउंड मसाला, पिसा धनिया, गरम मसाला, दही और नमक मिला ले 
  • अच्छे से पका ले 
  • नीबू का रस निचुड़े 
  • अब इसमें उबले हुए चावल, पाक हुआ भेड़े का मांस, पुदीने के पत्ते और दही मिला कर अच्छे से पका ले (ज़रूरत हो तो पानी मिला ले)
  • ढक्कन से ढक दे 
  • पतीले के ढक्कन पर पानी डेल और फिर २० मिनट पकने दे 
  • गैस से उतारे और परोसे 

Choose Your Favorite Biryani Recipes

Engineered By ZITIMA