मटन बिरयानी

Spread The Taste
Serves
5
Preparation Time: 45 मिनट
Cooking Time: 30 मिनट
Hits   : 1563
Likes :

Preparation Method

  •  हल्दी पाउडर और नमक को मटन में डाल कर ।
  • दस मिनट के लिए चावल भिगो दें और सारा पानी निकाल ले ।
  • प्याज को लंबा काटे ।
  • हरी मिर्च छिड़क दे ।
  • छह टुकड़ों में स्लाइस टमाटर को काट ले ।
  • इधायं तिल के तेल को  प्रेशर कुकर में गरम कर ले ।
  •  दालचीनी, लौंग, इलायची और  खड़ी पत्ते का मसाला बना ले ।
  • प्याज,साग और मिर्च डालकर अच्छी तरह से भुने  ।
  • इसके साथ  अदरक लहसुन का पेस्ट और  तब तक भुने जब तक इसकी घन्द ना चली जाए ।
  • इस पर हरा धनिया, पुदीना की पत्तियां, मिर्च पाउडर और टमाटर डाले ।
  • अब पांच मिनट के लिए मटन को भुने ।
  • नारियल का दूध, नमक, हल्दी पाउडर डालो।
  • अब इसे उबाले और चावल डालकर इसे अच्छी तरह मिला दे ।
  • कुकर बंद करें, सिटी लगा दे और जब तक पूरी तरह से चावल पाक ना जाए तब तक इंतेजार करें ।
  • , कुकर खोलें घी डाले और देखभाल के साथ मिला दे ।
  • गर्म - गर्म परोसें।

Choose Your Favorite Biryani Recipes

Engineered By ZITIMA